मिर्जापुर पुलिस –
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर *कोतवाली शहर* अंतर्गत कचहरी के पास चौकी प्रभारी फतहा द्वारा चेकिंग के दौरान द्वारा कमलेश कुमार यादव पुत्र शिखाई लाल यादव नि0 देवापुर थाना को0 देहात जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध अनुमति से अधिक पोस्टर बैनर वाहन पर झण्डा व बैनर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार प्रसार करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया mv एक्ट के तहत वाहन को सीज कर दिया गया |
होम समाचार