समाचारएक काउण्टर पर रिसीव हो सभी विभागों का बिल, पेंशनरोें के समस्याओं...

एक काउण्टर पर रिसीव हो सभी विभागों का बिल, पेंशनरोें के समस्याओं का हो समय से समाधान

मीरजापुर, 12 अक्टूबर, 2019- प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आज अपने भ्रमण दौरान स्थानीय जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग व वित्त विभाग के कोषागार अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय प्रगति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर से विभागों के द्वारा प्रापत बिला व उसके निस्तारण की जानकारी लेते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभागों का बिल कोषागार में एक काउण्डर पर रिसीव किया जाये तथा उसे रजिस्टर में अंकित करते हुये अलग-अलग पटल पर पारित करने के लिये भेजा जाये। मंत्री ने कहा कि इस आदेश का तत्काल लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के देयक व पेंशन बनाने की कार्यवाही तत्कल करते हुये उनका पेंशन दिया जाये इस कार्य में किसी भी प्रकार देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि पेंशनरों के समस्याओं का निराकरण भी समय के अन्दर किया जाये ताकि उन्हें बार-बार कोषागार का चक्कर न लगाना पडे। अपर निदेशक कोषागार ने मंत्री को बताया कि वर्तमान में उनके कार्यालय में 29 पेंशन के प्रकरण लम्बित है। जिन पर कार्यवाही की जा रही है समय रहते उन्हें पेंशन निर्गत करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। कहा कि विभागों से प्राप्त बिलों को बिना कारण के रोका न जाये समय से पारित किया जाये। इस दौरान मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की तथा कहा कि मरीजों को हर सम्भव इलाज सुनिश्चित किया जाये, सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता करायी जा हरी है किसी मरीज को बाहर से दवा न लिखा जाये ऐसी शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं