समाचारएक दाने अनाज की कीमत जानना हो तो इस वीडियो को जरूर...

एक दाने अनाज की कीमत जानना हो तो इस वीडियो को जरूर देखिएगा-MIRZAPUR

क्या होता है भूख की तड़प क्या होता है एक दाने अनाज की कीमत यह जानना हो तो इस वीडियो को जरूर देखिएगा ,इसमें एक महिला अपने नन्ही सी परिवार की बिटिया को लेकर सड़क के किनारे मिट्टी, कंकड़, पत्थर के बीच धान को खोजती नजर आएगी। मिर्ज़ापुर के PAC कैंपस के पास की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया दर्शल पास में ही स्थित राइस मिल से बराबर ट्रकों का आवागमन बना रहता है उसी क्रम में भूल बस ,गलती से हवा के झोंकों से जब धान सड़कों पर बिखरता है गिरता है तो सड़कों की मिट्टी कंकड़ पत्थर में मिल जाता है। मिलने के बाद उसी धान को उसमें से अलग करके खाने योग्य बनाने तक की प्रक्रिया कितनी कठिन है इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। उसके बावजूद तमाम कठिनाइयों को समस्याओं को दरकिनार कर पक्का इरादा करते हुए इस कठिन कार्य को करने का निर्णय लेने की पीछे की मजबूरी का आकलन हर किसी के बस की बात नहीं है ।जब खाने को कुछ ना हो इज्जत बचानी हो तो चोरी डकैती से अच्छा है कमर तोड़ मेहनत करके इज्जत की जिंदगी जीने के लिए शर्म हया ,भविष्य ,लिंग को ताक पर रखना ही पड़ता है ।पूरी सड़क को बटोर कर धूल ,मिट्टी इकट्ठा किए जाने के बाद दो कुंटल मिट्टी कंकड़ इकट्ठा करने के उपरांत उसमें से लगभग 3 या 4 किलो धान अलग करने की प्रक्रिया अत्यंत कठिन है लेकिन इन कठिनाइयों को मुस्कुराते हुए स्वीकार करते हुए अपने कठोर मिशन को पूरा करने के पीछे सिर्फ पेट की आग बुझाने का ही मकसद होता है। इस समस्त धान रुपी धन को निकालने की कार्रवाई के पीछे समय की कोई कीमत नहीं वक्त चाहे जितना लगे लेकिन भूख लगने के पहले पहले रोटी के इंतजाम तो करने ही पड़ेंगे ,वरना जब भूख की ज्वाला जलेगी तब इंतजाम करना भी नामुमकिन नजर आएगा ,इसलिए आग लगने के पहले आग बुझाने की व्यवस्था करना ही शायद मानवीय गुणों का पहला लक्षण कहा जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं