मिर्ज़ापुर। विछिप्त महिला को परिजन को सौपा। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा चौकी के अन्तर्गत कोटवा पाण्डेय गांव में एक महिला जो रॉबर्ट्सगंज से भटककर चली आयी थी। जो अपना पता नही बता पा रही थी। जिसपर बरकछा चौकी प्रभारी पंकज राय ने रॉबर्ट्सगंज थाने पर सम्पर्क करके महिला के पति को बुला कर सुपुर्द किया।
होम समाचार