समाचारएक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी

एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जा कर करें निस्तारण
मीरजापुर, 23 जनवरी 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक जनपद के थाना मडिहान में आयोजित सम्पूर्ण थाना सामधान दिवस में पहुॅच कर आये हुये फरियोदियों के समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस ग्राम सभा मडिहान क्षेत्र से कई प्रार्थना आने व एक प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी मामले का निस्तारण/पैमाइश न करने पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक/कानूनगो विजय कान्त पाण्डे को शो कार्य नोटिश देने का निर्देश उप जिलाधिकारी मडिहान को दिया। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल अपने तहसील क्षेत्र में निवास करें तो काफी समस्याओं अपने आप समाप्त हो जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य है कि तहसील दिवस मे जो न आ सके वह थाना दिवस में आता है तो राजस्व और पुलिस टीम उसी दिन अथवा एक दिन बाद मौके पर अवश्य जाये फरियादी की पूरी बात सुने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि वह उस दिन निस्तारण के योग्य नहीं है तो अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें, निस्तारण न होने की स्थिति में स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुये आख्या प्रस्तत की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पिछले थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण रजिस्टर को देखा तथा दो फरियादियों से वार्ता की जिसमें एक ने बताया कि उसका निस्तारण अभी तक नहीं हो सका है जिस पर सम्बंधित लेखपाल को दो दिन में मौके पर जाकर फोटो खीचकर अपलोड करें तथा निसतारण कर अवगत करायें। उन्होंने थाने पर आये कुछ फरियादियों से कहा कि एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण न हो तो कलेक्ट्रेट आकर अवगत कराये। उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारण आख्या प्रापत न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जोयगी। थाना दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष पैमाइश के मामले अधिक आये जिस पर राजस्व कर्मियों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी कि अभ्यिान चलाकर पैमाइश से सम्बंधित जो भी मामले प्राप्त हुये है। उनका निस्तारण करें यदि अगली बार वहीं व्यक्ति उसी समस्या को लेकर आता है तो कडी कार्यवाही की जायेगी। आज जनपद के सभी थानों पर अलग-अलग अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुना गया सभी थानों को मिलाकर आज कुल 65 प्रार्थना प्राप्त हुये जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण कर शेष को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर आख्या देने का निर्देश दिया गया। थाना मडिहान में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 14 प्रार्थना पत्र प्रापत हुये जिसे राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर निस्तारण के लिये भेजा गया।

थाना दिवस के बाद जिलाधिकारी थाना मडिहान का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा साफ़-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। उनहोंने कहा कि बाहर खडी गाडियों को नियमानुसार नीलामी करायी जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडिहान रोशनी यादव, सी0ओ0 मडिहान, के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं