समाचारएक हजार की खरीद में अठारह हजार के फायदे से उत्साहित हुआ...

एक हजार की खरीद में अठारह हजार के फायदे से उत्साहित हुआ ग्राहक

मिर्जापुर दीपावली और धनतेरस की बंपर योजना के तहत तमाम प्रतिष्ठानों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक योजनाओं का झड़ी लगा रखा था, तो उसी क्रम में वी बाजार कचहरी रोड आवास विकास, स्थित वी बाजार से देवेंद्र कुमार निवासी सिविल लाइन वीसुंदरपुर मिर्जापुर निवासी को लकी ड्रा में फ्रिज निकलने से जहां लकी ड्रॉ विजेता खुश दिखाई दिए तो वही प्रतिष्ठान के प्रबंधकों ने भी ग्राहक को योजना के तहत लकी ड्रा में फ्रिज बतौर उपहार दिए जाने में प्रसन्नता व्यक्त किया है ।28,10, 2019 को मिर्जापुर विसुंदरपुर निवासी देवेंद्र कुमार ने खरीदारी की थी योजना के तहत समस्त ग्राहकों को लकी ड्रा कूपन दिया जा रहा था 28,10 को हुए लकी ड्रा कूपन में देवेंद्र कुमार के नाम की घोषणा होते ही देवेंद्र कुमार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देवेंद्र कुमार ने बताया की आम के आम गुठलियों के दाम से ज्यादा वी बाजार में खरीदारी करने से मिला है ।आगे भी वह वी बाजार में ही खरीदारी करेंगे। बताया गया कि मात्र ₹1000 की खरीदारी में भारी छूट के साथ सामग्री भी मिला और मुफ्त में फ्रीज भी मिलने से अपार हर्षित दिखाई दिए देवेंद्र कुमार।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं