एजेंसी एन0सी0सी0 एवं मेघा को चेतावनी, एक सप्ताह में प्रगति न लाने पर एफ0आफ0आर दर्ज कर होगी कार्यवाही

75


जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन एवं ग्रामीध जलापूर्ति योजना के प्रगति की समीक्षा

कार्यदायी एजेंसी एन0सी0सी0 एवं मेघा को चेतावनी, एक सप्ताह में प्रगति न लाने पर एफ0आफ0आर दर्ज कर होगी कार्यवाही

मीरजापुर 08 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेल, डब्लू0टी0पी0, सी0डब्लू0आर0, ओ0एस0टी0, राॅ वाटर राइजिनिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। कार्यदायी एजेंसी एन0सी0आर0 लिमिटेड द्वारा ग्राम अहुंगी कला तथा मेघा एजेंसी के द्वारा तलार एवं धौहा, गठौरा में पाइप पेयजल योजना में बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी विगत कई महीनो से प्रगति नही आ पा रही हैं तथा कुछ स्थलो पर अभी कार्य भी प्रारम्भ नही किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एफ0आई0आर0 कराकर जेल भेजने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि बार-बार बैठको में बहाने बाजी व गलत आकड़े प्रस्तुत किये जा रहे है तथा कार्यो में प्रगति नही लायी जा रही है जो घोर लापरवाही द्योतक हैं। पूर्व के समीक्षा बैठक में भी उपरोक्त दोनो कार्यदायी एजेंसी के द्वारा आश्वासन दिया गया था अवशेष सभी घटको पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा जिसके बावजूद अवशेष घटको पर कार्य प्रारम्भ नही कराया गया। जिलाधिकारी ने घोर लापरवाही बरतने के क्रम में एफ0आई0आर0 कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया परन्तु सम्बन्धित एजेंसी के परियोजना प्रबन्धक द्वारा लिखित रूप में माफी मागने तथा एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाने पर जिलाधिकारी कहा कि गया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति न आने तथा अनारम्भ कार्योग को प्रारम्भ न कराने के लापरवाही में एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में रैम्की बाबा एजेंसी द्वारा दांती ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के दौरान निर्देशित किया गया कि लेबरो की संख्या और बढ़ायी जाय ताकि निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सकें। रैम्की एजेंसी द्वारा ग्राम दाती में पाइप पेयजल योजना पर किये गये कार्या के प्रगति के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को जाॅच कराकर रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया गया यह भी कहा गया कि सम्बन्धित एजेंसी जहाॅ पर पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण कर ले वहाॅ हाउस कनेक्शन भी साथ ही साथ सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा बैठक में जी0वी0पी0आर0 एजेंसी की लेड़की पाइप पंेयजल योजना तथा मल्टी अर्बन एजेंसी के मानिकपुर परियोजना की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया समस्त कार्यदायी संस्थाये अपने-अपने घटको यथा इंटेक वेल डब्लू0टी0पी0, सी0डब्लू0आर0 राॅ राइजिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिंग डिस्टीब्यूशन नेटवर्क हाउस कनेक्शनो को पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करे समस्त कार्य निर्धारित समयानुसार पूर्ण कराया जाय अन्यथा प्रगति न लाने वाले एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगत सहित सभी एजेंसियो के प्रोजेक्ट मैंनेजर उपस्थित रहें।