समाचारएड्स व अन्य बीमारियों की होगी निशुल्क जांच- मिर्जापुर

एड्स व अन्य बीमारियों की होगी निशुल्क जांच- मिर्जापुर

एड्स जैसे भयानक रोग के दुष्परिणामों को शासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए जनपद मिर्जापुर के विकासखंड छानबे व सीटी ब्लॉक क्षेत्र के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 18 नवंबर से 28 नवंबर 2019 के बीच किया जाना निर्धारित किया गया है।
उक्त शिविर में मुख्यतः सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ एचआईवी/ ऐड्स एवं यौन संचारित रोगों का परामर्श, परीक्षण एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया जाना मुख्य रूप से सुनिश्चित किया गया है ।
इस कार्यक्रम अंतर्गत जनपद के सिटी ब्लॉक में जीवती गुरसडी कुशहा कुर कुठिया पांडेय तथा छानबे ब्लाक अंतर्गत विजयपुर, बिरोही, अकोढ़ी, सेमरी गांव में शिविर लगाकर नजदीक के अन्य गांव वासियों का निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध किया जाना प्रारंभ किया जा चुका है।
सीटी ब्लाक अंतर्गत जीवती ग्राम में लगाए गए शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशुल्क लाभ पहुंचाने हेतु छय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव वह दुर्गेश कुमार रावत पीएमडीटी तथा अखिलेश पांडे व निकहतउल्ला द्वारा स्वास्थ्य विभाग की आशाओं के साथ गांव के लोगों को इस रोग से पड़ने वाले दुष्प्रभाव वह इससे बचने के विषय में तथा सरकार द्वारा इस क्षेत्र में दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
इस जागरूकता का परिणाम रहा कि सीटी ब्लाक अंतर्गत जीवती के शिविर में दिनांक 18 नवंबर 2019 को कुल 192 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 136 लोगों का एचआईवी जांच किया गया जिसमें पॉजिटिव परिणाम जीरो रहा। वही 96 ब्लॉक अंतर्गत आयोजित इस शिविर में 54 लोगों का एचआईवी जांच किया गया वहां भी पॉजिटिव परिणाम जीरो रहा।
उपरोक्त आयोजित शिविर का स्थलीय निरीक्षण करने आए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी द्वारा स्वास्थ विभाग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी आए हुए व्यक्ति जांच से वंचित ना रहे, साथ ही साथ ऐसे परिवार के सदस्य जिसके परिवार का कोई सदस्य बाहर रहकर कमाता खाता हो उसकी जांच को विशेष गंभीरता से ले।
इस कार्यक्रम का निरीक्षण करने आए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एल एस मिश्रा द्वारा कर्मचारियों को इस रोग के प्रति जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित एड्स विभाग की जिला परामर्शदाता सुमन राय के साथ माला सिंह, (ब्लड बैंक विभाग) व शिवकुमार एलटी के साथ ही साथ छानबे ब्लॉक के डॉक्टर मुकेश प्रसाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव, का इस आयोजित कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं