9453821310-हमारे देश की सुरक्षा में सैनिकों के योगदान से सभी परिचित है इसी परिपेक्ष्य में आज मिर्ज़ापुर के सेठ द्वारिका बजाज विद्यालय से एन.सी.सी. कैडेट्स का एक दल गोरखा रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर , वाराणसी गया है। जहाँ छात्रों को सैनिकों के जीवन, रहन-सहन, उनकी ट्रेनिंग एवं अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी।सैनिको के जीवन चर्या से परिचित होने से बच्चों के मन में अपने देश के प्रति सैनिको के योगदान की जानकारी भी मिलेगी व् सैनिकों के व् देश के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा सैनिकों के द्वारा किया गया कठिन परिश्रम ही हम आम जनमानस को चैन की नींद सोने देता है| उनका बलिदान ही हमारे देश की सुरक्षा करता है|सैनिक किस तरह से देश की सुरक्षा के लिए हे वक्त तैयार रहते है , इस तरह की अनेक जानकारिया बच्चों को इस केम्प में जाके मिलेगी जिससे बच्चों में उत्साह व् उत्सुकता दिखाई दी |
एन.सी.सी का एक दल गोरखा रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5