समाचारएन सी सी क्रिकेट क्लब जोपा द्वारा आयोजित-MIRZAPUR

एन सी सी क्रिकेट क्लब जोपा द्वारा आयोजित-MIRZAPUR

छानबे। छानबे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार बिंद ने अपने क्षेत्र के 21गांव के शिक्षा विभाग शौचालय तथा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सम्बंधित विभाग से मांगा है ।सुरेश कुमार का कहना है कि आवास आवंटन शौचालय मे मानक व नियम का ध्यान नही दिया गया है।उनका यह भी आरोप है कि स्कूलों मे मध्याह्न भोजन आदि मे लापरवाही बरती जा रही है ।स्कूलों मे शिकायत दर्ज करने के लिए कोई रजिस्टर भी नही है जिस पर शिकायत अथवा सुझाव लिखा जा सके ।जिला पंचायत सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे पात्रता तथा आवटिंत आवासों की सूची तथा प्रथामिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों मे कार्यरत शिक्षको की सूची के साथ ही एमडीएम प्रभारी का नाम मांगा है ।इसी क्रम मे गंगा के किनारे अथवा सामान्य गांवो मे शौचालयों के आवंटन तथा पात्रता की जानकारी मांगी है ।
——————————————————————————————-
छानबे। एन सी सी क्रिकेट क्लब जोपा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे फाइनल मैच जीत कर सेमरा की टीम ने कप पर कब्जा किया ।फाइनल मैच आदमपुर व सेमरा के बीच गुरुवार को खेला गया ।सेमरा की टीम ने 14ओवर मे 85रन बना कर सभी खिलाड़ी बाहर हो गए ।जब कि आदम पुर की टीम 11ओवर मे 46रन पर ही सिमट गई।सेमरा की टीम ने 39रन से मैच जीत कर कप पर कब्जा कर लिया ।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने विजेता टीम को कप व इनाम देकर सम्मानित किया ।उप विजेता टीम को भी पुरष्कार दिया गया ।मैन आफ मैच राजन यादव व मैन आफ द सीरीज दुर्गेश सिंह रहे ।इस मौके पर सुमित पांड़ेय प्रवेश पांडेय गोवर्धन सिंह आओम प्रकाश सुशील दुबे विवेक सिंह संदीप पटेल आदि मौजूद रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं