समाचारएपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट द्वारा निःशुल्क आयुष काढ़ा वितरित

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट द्वारा निःशुल्क आयुष काढ़ा वितरित


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट द्वारा निःशुल्क आयुष काढ़ा वितरित

आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क आयुष काढ़ा वितरित किया गया. जिला प्रशासन द्वारा कॉविड -19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एल 1 एवं एल 2 श्रेणी का 100 बेडो का कोविड केयर हॉस्पिटल आरक्षित किया गया है जहां कुशल चिकत्सकों एवं नर्सिंग केयर द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है अब तक 35 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा टेली मेडिसिन सुविधा के माध्यम से परामर्श एवं दवा भी प्रदान की जा रही. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने ओपीडी में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को आयुर्वेद कॉलेज द्वारा तैयार किये हुए आयुष काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. एपेक्स इंस्टिट्यूट के डीन प्रो. डॉ सुनील मिस्त्री द्वारा बताया गया कि यह काढ़ा लोगों की इम्युनिटी पावर बढाने के साथ-साथ कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण क्र खतरे को कम करता है. इस कार्य के प्रबंधन एवं संचालन में क्षेत्रवासियों को डॉ. रफीक सहित एपेक्स के जीएम पंकज सिंह, प्रबंधकों नवीन, हिमांशु एवं देवेन्द्र सहित चिकत्सकों की टीम द्वारा सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना नियमों सैनीटाईजेशन, समाजिक दूरी, मास्क हेतु प्रशिक्षित भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं