समाचारएपेक्स इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय फार्मासिस्ट समारोह का समापन

एपेक्स इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय फार्मासिस्ट समारोह का समापन


एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एवं शिक्षकों को सम्मानित कर त्रिदिवसीय फर्मासिस्ट समारोह का समापन किया गया। समारोह के पहले एवं दूसरे दिन प्रो अभय वर्मा, सहायक प्रवक्ता स्वाति सिंह, अनुराधा साही, योगेश शर्मा, संजय चौरसिया, सूरज कुमार, रवीकान्त, दीक्षा के कुशल संचालन मे डीफार्मा एवं बीफार्मा के छात्रों मे पोस्टर प्रस्तुतिकरण, प्रिस्क्रिप्शन रीडिंग, फोरम्यूलेशन लेबेलिंग, स्वास्थ्य जागरूकताऑनलाइन विडियो प्रतयोगिता का आयोजन किया गया। आज छात्रों द्वारा प्ले कार्ड के माध्यम से फार्मेसी के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पड़री बाज़ार मे जागरूकता रैली को एसएचओ माधव सिंह एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ नन्हें लाल यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
समारोह का समापन इस वर्ष की थीम एक स्वस्थ्य विश्व के लिए संगठित फार्मेसी गतिविधि विषय पर संगोष्ठी के आयोजन द्वारा किया गया। एसोसिएट प्रो अर्पिता मिश्रा, राम मनोहर एवं आशीष द्वारा संचालित संगोष्ठी का शुभारंभ एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रो सुनील मिस्त्री, प्रो एके सोनकर, प्रो एसएस गोपी एवं फेकल्टी की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि पूर्व रजिस्ट्रार आईएमएस बीएचयू एवं तिब्बतियन विवि डॉ आरके उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर कॉलेज की समस्त फेकेल्टी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों वंशिका, उत्कर्ष, आकांक्षा, देवांशु, पदमुन, अराध्या, धीरज, उजाला, दिव्यान्शु, रणित, अमन, निहारिका, शिवांगी, अखिलेश, सिद्धी, ओम प्रकाश, शुभम, बिपिन, सुहैब, आशुतोष, पूनम को पुरस्कृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं