समाचारएपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग के छात्र - छात्राओं ने ली समर्पित सेवा की...

एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग के छात्र – छात्राओं ने ली समर्पित सेवा की शपथ

विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल साइंसेस, चुनार के बीएससी नर्सिंग के तृतीय एवं चतुर्थ बैच के छात्र-छात्राओं ने आज लैम्प लाईटिंग कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव से करने हेतु नाइटइंगेल शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माँ विंध्यवासिनी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मिर्ज़ापुर के प्रधानाचार्य डॉ राज बहादुर कमल, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्रीमती कलावती, नर्सिंग मैट्रन, जिला महिला अस्पताल, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी, आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रो पी के सिंह, हिम्स प्रधानाचार्य प्रो सलीना पाठक, आईएमएस बी.एच.यू नर्सिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. डीएलएस अग्रहरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नर्सिंग फेकल्टी प्रो अनुशी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. साहिल जॉर्ज द्वारा प्रियंका साहानी, सुरभि विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, स्वेता सिंह, आकांक्षा, प्रदीपिका, निकिता, वैशाली, रवि शंकर लाइट ऑफर कर छात्रों ने अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए गत वर्ष आयोजित खेलकूद, डिबेट, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इसी क्रम में विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस 2024 के अवसर पर, एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार द्वारा एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के सहयोग से गत चार महीनों में आयोजित मुफ्त दृष्टि परीक्षण शिविरों एवं 3500 से भी अधिक मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद शल्यचिकित्सा और दृष्टि प्रक्रियाओं के अंतर्गत ऑपरेशन के पूर्व और पश्चात उत्कृष्ट समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ दृष्टि देखभाल प्रदान करने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट करन, एवं रिंकू को सम्मानित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं