समाचारएपेक्स ट्रस्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों के 7 गांवों में घर-घर जा कर...

एपेक्स ट्रस्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों के 7 गांवों में घर-घर जा कर किया स्वास्थ्य परीक्षण

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट हॉस्पिटल ने चुनार हॉस्पिटल प्रांगण एवं विंध्य क्षेत्र के 7 गांवों भेड़ी, ननहूपुर, भावा, सिंधौरा, धावा, कलवारी समसपुर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के ऑर्थो सर्जन डॉ संजीव सिंह, जीएम पंकज सिंह एवं प्रबंधकों नवीन, हिमांशु, कौशल ने हरी झंडी दिखा कर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर, ऑपटोमेट्रिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एवं नर्सिंग स्टाफ की 6 अलग-अलग टीमों को रवाना किया। मेडिकल टीमों द्वारा पंचायत भवन, बाजारों एवं घर-घर जा कर आवश्यकतानुसार बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों का वज़न, बीपी, आँखों की जांच, फिज़िकल स्क्रीनिंग आदि कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवा वितरित करते हुए व्यायाम पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की। शिविर में एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग की छात्राओं एवं कोऑर्डिनेटिंग फैकल्टी वैशाली लोखण्डे, प्रदीपिका विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, निकिता एवं सुरभी एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी टीम की लाइबा, खुशबू, शांभवी एवं शालिनी का विशेष योगदान रहा। शिविर का संयोजन प्रबंधक नवीन, हिमांशु, कौशल, देवेन्द्र एवं प्रवीण द्वारा करते हुए संचालन डॉ शुभम, डॉ वेद प्रकाश, डॉ अक्षय पटेल, बीएएमएस इंटर्न्स कुलदीप,शिवालिका, शिप्रा, अंबुज, काजल, सुरेश, रागिनी, भारत, रश्मि, अवधेश, अंजली, बिन्नी, रवि, ऑपटोमेट्रिस्ट रिंकू एवं करन द्वारा किया गया। कुल 783 ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं