
*प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे वर्ष 2025-26 मे 35 करोड़ पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण मे 300 पौधे लगाए गए।*
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, आयुर्वेद, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह एवं फार्मेसी संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर बी.फार्मा, डी.फार्मा, फार्म.डी, एम.फार्मा, बी.ए.एम.एस., बी.एससी नर्सिंग एवं जी.एन.एम. पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं कर्मचारियों द्वारा कुल 300 पौधे रोपित किए गए।
इस वृक्षारोपण में *सागौन, कटसादौन, इमली, चिलबिल, केसिया श्यामिया, शीशम* आदि जैसे फलदार एवं औषधीय पौधों का चयन किया गया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्राचार्य प्रो. पी.के. सिंह, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. गोपी एस.एस. एवं एकेडमिक हेड प्रो. यशवंत चौहान ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम मे डॉ. एस.के. सिंह ने सभी को रोपित वृक्षों को गोद लेकर उनके समुचित रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया, जिससे यह अभियान एक स्थायी पर्यावरणीय आंदोलन बन सके।