समाचारएपेक्स ट्रस्ट प्रांगण मे स्वैक्षिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान सामारोह

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण मे स्वैक्षिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान सामारोह

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल चुनार प्रांगण में एपेक्स ट्रस्ट कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान मे जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसीएमओ डॉ गुलाब वर्मा की प्रेरणा से द्विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं अनवरत स्वैक्षिक रक्तदाता सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। कोविड महामारी के चलते रक्तकोशों मे आई कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट आशुतोष दुबे, एसडीएम चुनार नीरज पटेल, सीओ चुनार रमानन्द राय, राजदीप महाविद्यालय के चेयरमैंन राज बहादुर सिंह, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं कॉलेज के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्यों प्रो गोपी, प्रो एके सोनकर, चिकित्साधिकारी ब्लड सेंटर डॉ स्वाति चौहान चिकित्सकों एवं फ़ैकल्टी की उपस्थिती मे किया गया। एपेक्स ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डॉ स्वाति चौहान द्वारा रकदान हेतु जागरूक किया गया।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के बीएएमएस, बीफार्म, बीएससी नर्सिंग के छात्रों, सहित प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी, जीएम पंकज सिंह, प्रबन्धकों हिमांशु, नवीन, वेदान्त कुमार एवं हॉस्पिटल सपोर्ट स्टाफ आदि ने रक्तदान कर 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के कौन्सलर वेदान्त द्वारा कुशल एवं प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम उमेश एवं आशीष, प्रबन्धक नवीन एवं हिमांशु के सहयोग से किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने पूर्व मे सहयोगी रही शिक्षण संस्थानों राजदीप कॉलेज, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जीएमआर आदि संस्थानों का धन्यवाद देते हुए अनवरत रक्तदाताओं को प्राउड ब्लड डोनर से सम्मानित किया एवं कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रकदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं