समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों में डायलिसिस सुविधा की उपलब्धता को ध्यान मे रखते हुए एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत एवं सरकारी दरों से भी सस्ती उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाते हुए नेफरोलॉजिस्ट एवं कुशल टेक्नोलॉजिस्ट की देख-रेख में अनेक मरीजों की सफलता पूर्वक डायलिसिस करते हुए आज इस यूनिट का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह के दिशा निर्देशन में एपेक्स के नेफरोलॉजिस्ट डॉ संदीप देशमुख, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, ऑर्थो सर्जन डॉ संजीव सिंह, आयुर्वेद मेडिसन की डॉ गौरी चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ शुभम, डॉ जितेंद्र, सर्जन डॉ नीलेश, डॉ अभिषेक पाठक, पंचकर्म विशेषज्ञ प्रो डॉ भावना द्विवेदी एवं हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह, नर्सिंग एवं सपोर्ट स्टाफ की उपस्थिति मे फीता काट कर डायलिसिस यूनिट का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित नर्सिंग, आयुर्वेद, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल छात्रों के लिए एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज की एसोसिएट प्रोफ़ेसोर अनुषी के संचालन में गुर्दा रोगों एवं डायलिसिस पर एक शैक्षिक सत्र में डीन प्रो सुनील मिस्त्री, नेफ़रोलोजिस्ट डॉ संदीप देशमुख, आयुर्वेद मेडिसन विशेषज्ञ डॉ गौरी, क्रिया शारीर की डॉ आभा एवं रचना शारीर के डॉ आशीष यादव ने गुर्दे की रचना एवं गुर्दे की क्रिया विज्ञान सहित आधुनिक चिकित्सा के परिपेक्ष्य में गुर्दा रोगों एवं डायलिसिस की सफलता विषयों पर वैज्ञानिक चर्चा की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं