समाचारअपना ज़िलाएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार का भव्य उद्घाटन-MIRZAPUR

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार का भव्य उद्घाटन-MIRZAPUR

जनमानस को समर्पित 100 बेड वाला एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार का भव्य उद्घाटन
एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के विस्तारीकरण में चुनार कैंपस में फार्मेसी एवं आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के साथ आधुनिक चिकत्सा वाले सुपर स्पेसिय्ल्टी एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा आज दिनांक 03.12.2017 को एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल समसपुर, चुनार के प्रांगण में. विशिष्ट अतिथि डॉ. पृथ्वीश नाग (कुलपति, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी) एवं नील रत्न सिंह पटेल (नीलू), नेता विधायक दल रमा शंकर, रत्नाकर मिश्रा, राहुल कोल, सुचिस्मिता (विधायक गण मिर्जापुर डॉ आर.ए. सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मनोज जयसवाल नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका मिर्ज़ापुर की उपस्तिथि में किया गया.
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए एपेक्स ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं चेयरमैन एपेक्स हॉस्पिटल सुप्रसिद्ध स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस.के.सिंह ने बताया कि एपेक्स ट्रस्ट सर्व जांच-सर्व चिकित्सा के अपने उद्देश्य को और आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण आँचल के जनमानस की सुविधा हेतु एपेक्स ट्रस्ट ने आधुनिक तकनीकी से पूर्ण हॉस्पिटल की स्थापना विन्ध्य नगरी के चुनार में की है जहाँ आधुनिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा दोनों पद्धतियों द्वारा कुशल एवं अनुभवी डॉक्टर्स की टीम सरकारी सी.जी.एच.एस. एवं बी.एच.यू. की दरों पर इलाज करेगी. एपेक्स ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य है कि आधुनिक तकनीकी से किये जाने वाले जटिल ऑपरेशन ग्रामीण अंचलों के रोगियों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता न पड़े.
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर एवं ट्रस्टी एपेक्स ट्रस्ट कृष्णा पटेल, डॉ अंकिता पटेल एवं डॉ अनूप पटेल द्वारा किया गया. अपने स्म्भाष्ण द्वारा मुख्य अतिथि ने एपेक्स ट्रस्ट को बधाई दी एवं आम जनमानस की सेवा के भाव एवं चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधायें और शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित एपेक्स ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय उग्रसेन जी के ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय राज नारायण सिंह को शत शत नमन किया.
डॉ अंकिता सिंह पटेल डायरेक्टर एवं ट्रस्टी एपेक्स ट्रस्ट ने अपने सम्भाष्ण में बताया कि आधुनिक जीवनशैली में कैंसर के निदान के लिए आधुनिक न्युक्लियर मेडिसिन के साथ आयुर्वेद औषधियों का प्रयोग भी सर्वोत्तम है. अपने व्यक्तव्य में आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो मकसूदन सिंह जी ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में आयुर्वेद चिकित्सा का वैज्ञानिक महत्व केवल अपने देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पंसंद किया जा रहा है. फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुनील मिस्तरी ने अपने सम्भाष्ण में बताया कि एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं आयुर्वेद कॉलेज विन्ध्य वैली एवं गंगा के मध्य में स्थित ज्ञान प्राप्ति के लिए अत्यंत उचित एवं मनोरम स्थल है.
अपने धन्यवाद भाषण में डायरेक्टर एवं ट्रस्टी एपेक्स ट्रस्ट डॉ स्वरूप पटेल ने बताया कि एपेक्स ट्रस्ट सेवा भाव से आम जनमानस को चैरिटेबल सुविधाओं को मुहैया करने के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा, ब्लड बैंक एवं उच्च स्तरीय चिकित्सीय शिक्षण संस्थाओं का सन्चालन कुशलता पूर्वक कर रही है और अब इसी उद्देश्य को पूरा करने, बेहतर कुशल टीम तैयार करने और उच्च स्तरीय चिकत्सीय शिक्षा देने हेतु विन्ध्य क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज के बाद अब आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की है और बी.ए.एम.एस. (आयुर्वेद चिकित्सा) वर्ष 2017-18 का प्रथम नव सत्र का शुभारम्भ दिनांक 04.12.2017 से हो रहा है और भविष्य में ग्रामीण अंचल के लिए इसका विस्तारिकरण कर नर्सिंग, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन एवं आधुनिक चिकित्सा के अन्य पाठ्यक्रमों को भी शुरू किये जाने की योजना प्रस्तावित है.
कार्यक्रम में पूर्वांचल के सम्मानीय गणमान्यों के साथ आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र से स्त्री रोग विशेषग्य डॉ अनुपमा, ओर्थपेडीक सर्जन डॉ मृत्युंजय, मेडिसिन विशेषग्य डॉ श्री राम, स्त्री रोग विशेषग्य डॉ वीणा सिंह, नेत्र रोग विशेषग्य डॉ आर के ज़ेनिथ, मेडिसिन विशेषग्य डॉ कुमुद गुप्ता, जनरल सर्जन डॉ पंकज, बाल रोग विशेग्य डॉ सिद्धार्थ, दन्त रोग विशेषग्य डॉ राहुल पटेल, डॉ राजेंद्र, डॉ विपिन डॉ अमित गोडबोले (काय चिकित्सा), डॉ अरविन्द गौतम (शालाक्य), डॉ श्वेता (शारीर रचना), डॉ आभा (शारीर क्रिया), विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचर्यों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानो एवं राजनेताओं के साथ एपेक्स ग्रुप के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचर्य, प्रबन्धन सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो सुमन राव द्वारा किया गया.|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं