एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

62

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक, चुनार द्वारा एपेक्स ट्रस्टी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह के नेतृत्व मे सुरभि शोध संस्था, रामबाग मे निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
इस शिविर में बीपी, वज़न, शुगर, दांतों एवं आखों की जाँच कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव सिंह, न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ एस.के.पोद्दार, मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र ने बुजुर्गों, पुरुष, महिलाओं एवं बच्चो को उचित परामर्श देते हुए आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के सहयोग से किया गया।
शिविर मे 111 मरीजों का हुया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से न केवल स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है बल्कि छात्रों को भी व्यावहारिक अनुभव और जनसेवा का अवसर मिलता है। शिविर का संयोजन ऐपेक्स के प्रबंधक नवीन सिंह एवं संचालन पीआरओ प्रवीण, ऑपटोमेट्रिस्ट करन, टेक्नीशियन त्रिलोक, नर्सिंग संध्या, शिल्पा, पूजा, दिलीप के सहयोग से किया गया।