समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में इस वर्ष अब तक 1050 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में इस वर्ष अब तक 1050 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड हॉस्पिटल द्वारा एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार के सहयोग से आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत गत 4 माह में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को अनवरत चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण में अब तक 1050 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हुए शिविर मे बीते पिछले 3 वर्षों में लगभग 5700 सफल ऑपरेशन होने के पश्चात आज कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग द्वारा बेहतर देखभाल करते हुए 69 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन हुआ उन्हें उनकी आंखों की रोशनी मिली वापस मरीजों को उचित परामर्श देते हुए चश्मा एवं दवा वितरित की उपरांत आज 69 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस शिविर में उत्तरप्रदेश के साथ साथ आस पास के राज्यो से मरीज लाभान्वित हुए। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक नवीन सिंह एवं आई टेकनीशियन, टेक्नोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ के कुशल संचालन सहयोग द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं