समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे ऑक्सीज़न एवं वेक्यूम प्लांट का शुभारंभ

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे ऑक्सीज़न एवं वेक्यूम प्लांट का शुभारंभ


पूर्व मे आपातकालीन परस्थितियों मे हुई ऑक्सीजन की उपलब्धता मे होने वाली कमी को ध्यान मे रखते हुए एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल ने अपनी आपातकाल सुविधाओं को बढ़ाते हुए आज नए ऑक्सीज़न प्लांट एवं वेक्यूम प्लांट की स्थापना की है। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के निदेशक वरिष्ठ ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि एसडीएम चुनार नीरज पटेल एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अरुण गिरी द्वारा फीता काट कर ऑक्सीज़न एवं वेक्यूम प्लांट का उदघाटन करते हुए बटन दबा कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित गणमान्यो को संबोधित करते हुए कहा कि पेंडेमिक जैसी परिस्थितियों से निपटने एवं आपातकालीन सुविधाओं हेतु एपेक्स दारा ऑक्सीज़न एवं वेक्यूम प्लांट की स्थापना एक अत्यंत सराहनीय कदम है। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 1500 लीटर क्षमता के ऑक्सीज़न प्लांट के साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन सदैव से मिर्जापुर एवं विंध्य मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों मे उच्चस्तरीय आधुनिकतम सुविधाए देने हेतु प्रतिबद्ध है इसी उद्देश्य से एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे उपचार, सर्जरी, एवं एड्वान्स्ड़ डायग्नोस्टिक सुविधाएं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्सरे एवं पैथोलोजी सुविधाएं सरकारी दरों से भी कम दरों पर उपलब्द्ध हैं। इस अवसर पर एपेक्स के एमएस डॉ अमित सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र, डॉ रजनीश, डॉ एमके तिवारी आदि चिकित्सकों सहित हॉस्पिटल मैनेजमेंट के पंकज सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं