समाचारएपेक्स ने देशभक्ति से मनाया गणतंत्र दिवस

एपेक्स ने देशभक्ति से मनाया गणतंत्र दिवस

एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप ऑफ़ हायर एंड प्रोफेशनल मेडिकल एजुकेशन के आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं के द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण में 69वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूर्ण देशभक्ति के साथ वाराणसी एवं चुनार के प्रांगण में मनाया गया. हॉस्पिटल के वाराणसी प्रांगण में डायरेक्टर डॉ स्वरूप पटेल ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय पर्व का शुभारम्भ किया, एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट चुनार के प्रांगण में पीएसी प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट आईपीएस श्री महेंद्र यादव जी ने तिरंगा फरहा कर सलामी दी चेयरमैन श्री एसके सिंह ने तिरंगे को सलामी देते हुए समस्त विद्यार्थियों,प्रधानाचार्यों, चिकितिसिकों, प्रबंधकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रगान से पूरे वातावरण को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण भाषण, गीत, कविता एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए. फिजियोथेरेपी के छात्रों द्वारा स्वछता पर प्रस्तुत स्किड ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेद कॉलेज की प्रो डॉ स्वेता एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज की उप प्रधानचार्या डॉ प्रियंका ने किया. इस अवसर पर सभी चिकित्सकों, फैकल्टी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया.|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं