समाचारएपेक्स फार्मेसी डिप्लोमा के 19 छात्रों का तीन लाख के पैकेज पर...

एपेक्स फार्मेसी डिप्लोमा के 19 छात्रों का तीन लाख के पैकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट




एपेक्स विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार के द्वारा छात्रों को डिप्लोमा एवं डिग्री के गुणवत्ता पूर्ण आध्यन द्वारा इंडस्ट्री मे रोजगार परक शिक्षा के उद्देश्य से प्रधानाचार्य प्रों. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के डिप्लोमा छात्रों हेतु तृतीय कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। रिटेल फार्मेसी चेन की प्रतिष्ठित कंपनी शोभित मेडीवर्ल्ड के एचआर महाप्रबन्धक शसी शंकर तिवारी, रीटेल प्रबन्धक शकील अहमद एवं आईटी प्रबन्धक चन्दन शर्मा ने प्रतिभागी छात्रों का एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट प्रांगण मे साक्षात्कार लिया। दो चरणों मे लिए गए साक्षात्कार के उपरांत शोभित मेडीवर्ल्ड द्वारा डिप्लोमा फार्मेसी के 19 छात्रों का उच्चतम तीन लाख के पैकेज पर चयन कर रोजगार का अवसर प्रदान किया।
एपेक्स के डाइरेक्टर डॉ स्वरूप पटेल ने प्लेसमेंट मे भाग लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। प्लेसमेंट सेल के फेकल्टी संयोजकों अनुराधा साही, निर्भय कुमार, डॉ अभय वर्मा एवं डॉ जलालुदीन को बधाई दी। फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री ने समस्त फेकेल्टी एवं कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके अकथ प्रयासों एवं उच्च स्तरीय मार्ग दर्शन से ही एक ही कंपनी द्वारा 19 छात्रों को रोजगार का अवसर मिला है और आगामी दो माह में आमंत्रित 8 अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दवा कंपनियाँ रेटेल के अतरिक्त उत्पादन, फर्माकोविजिलेन्स, क्वालिटी कंट्रोल आदि अन्य क्षेत्रों में भी छात्रों को चयनित करेंगी जिससे इंस्टीट्यूट अपने निर्धारित 100 प्रतिशत प्लेसमेंट लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं