समाचारएपेक्स में स्वैक्षिक रक्तदाताओं को स्म्मानित कर मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

एपेक्स में स्वैक्षिक रक्तदाताओं को स्म्मानित कर मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस


एपेक्स में स्वैक्षिक रक्तदाताओं को स्म्मानित कर मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ, बीएएमएस, फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्यों, फैकल्टी और छात्रों चुनार प्रांगण मे द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर चुनार प्रांगण में डीन प्रो. सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो यशवंत चौहान एवं एसएस गोपी की उपस्थिति मे एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात विशेष कार्यक्रम मे विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एपेक्स कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक द्वारा आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, भानु प्रताप, ओंकार, उमेश, कौशल, हिमांशु, जगदीश, जय प्रकाश, राहुल, मनोज एवं तान्या को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर स्म्मानित किया गया। स्वतन्त्रता दिवस की पावन बेला पर एपेक्स के बीएएमएस, फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं