समाचारएपेक्स हड्डी रोग विभाग द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण शिविर

एपेक्स हड्डी रोग विभाग द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण शिविर


एपेक्स हड्डी रोग विभाग द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण शिविर

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल द्वारा चुनार प्रांगण मे राष्ट्रीय बोन एंड जोइण्ट दिवस के अवसर पर एपेक्स के निदेशक स्पाइन सर्जन डॉ स्वरूप पटेल की अध्यक्षता, डीन एवं प्रधानाचार्य फार्मेसी प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य बीएएमएस प्रो यशवंत चौहान एवं प्रधानाचार्य नर्सिंग एसएस गोपी के निर्देशन मे ओर्थोपेडिक विभाग द्वारा इंडियन ओर्थोपेडिक असोशिएशन यूपी की थीम सेव सेल्फ सेव वन के अंतर्गत कार्डियक अरैस्ट की स्थिति मे मरीज की जीवन रक्षा हेतु बेसिक आवश्यकता प्रदान करने के उद्देश्य से तत्काल किए जाने फ़र्स्टएड सीपीआर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। मरीज के परिचारकों, एपेक्स के फार्मेसी, नर्सिंग, बीएएमएस के छात्रों, हॉस्पिटल के कर्मचारियों को सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान मरीज की स्थिति, जोखिम, नब्ज़, सांस की नली आदि का निरीक्षण करने की उचित विधियाँ बताते हुए ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु चेस्ट कंप्रेशन के सही तरीके की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण शिविर मे लगभग 150 प्र्तिभागियों को इस प्रकार की किसी आपात स्थिति मे मरीज का सीपीआर शुरू करने से पूर्व उन्हें किस प्रकार से दूसरों की सहायता लेनी है एवं स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखना है इसकी भी जानकारी दी गई। शिविर का संयोजन फेकल्टी अर्पिता, प्रबन्धक नवीन एवं हिमांशु द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं