समाचारएसएन फ्लेगस फाउंडेशन ने एक लाख का चेक जिलाधिकारी को सौंपा-मिर्जापुर

एसएन फ्लेगस फाउंडेशन ने एक लाख का चेक जिलाधिकारी को सौंपा-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर विश्व में कोरोना संक्रमण के महामारी के रूप में आने के बाद जहां भयानक त्रासदी समूचे विश्व में देखने को मिला तो वहीं भारत में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले लोगों की बदौलत हिंदुस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से बचने के लिए हर संभव लोग मदद कर रहे हैं उसी कड़ी में आज मिर्जापुर के सिकटही, कोटवा पांडे, तहसील मड़िहान में स्थित एसएन फ्लेग्स फासउंडेशन ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मानवीय संवेदना के साथ एसएन फाउंडेशन के कंपनी मैनेजर लालमनी गुप्ता के सहयोग से प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी सुनील गुप्ता के साथ रमाशंकर यादव ने जनपद मिर्जापुर के जिला अधिकारी को एक लाख रुपए का कोविड-19 आपदा राहत कोष के लिए चेक प्रदान किया। जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल ने आपदा की इस घड़ी में देश के लिए सहयोग करने के लिए आभार जताया। तो इस दौरान संक्षिप्त वार्ता में सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा निरंतर ख्याल रखा जा रहा है ।सरकार की कोशिश है कि लाक डाउन की मदद से संक्रमण को फैलने से रोका जाए ,जिसमें हम सब जनपद वासियों को पूरा-पूरा मदद करना चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति सक्षम है तो सरकार के राहत कोष में मदद करनी चाहिए और यदि मदद करने लायक नहीं है तो कम से कम संक्रमण को फैलाने के लिए घरों के बाहर बिल्कुल न निकले। सुनील गुप्ता ने कहां की देश के मदद के लिए ही सही घरों के बाहर यदि व्यक्ति नहीं निकलता है तो यह माना जाना चाहिए वो देश का सच्चा सिपाही है। जनपद मिर्जापुर के प्रशासन के द्वारा लाक डाउन के दौरान जनपद वासियों को समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा घर-घर आवश्यक सामग्री पहुंचाए जाने की व्यवस्था और उम्दा प्रबंधन का भी सराहना एसएन फ्लैगस फाउंडेशन के तरफ से किया गया है । तो वही एसएन फ्लैग्स फाउंडेशन के अनुयाई प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी सुनील गुप्ता ने बताया कि संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचाने का भी निरंतर काम कर रही है ।मिर्जापुर में भी कई थाना क्षेत्रों में चावल गेहूं दाल आदि पुलिस की मदद से पहुंचाई जा रही है। लालगंज, मड़िहान क्षेत्रों में आलू चावल नमक जरूरत मंदो तक पहुंचाया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं