समाचारएसएन स्कूल में चल रहे डांस वर्कशाप का समापन

एसएन स्कूल में चल रहे डांस वर्कशाप का समापन


मिशन कंपाउंड स्थित एसएन पब्लिक स्कूल में बुधवार को हिप हॉप गोल्ड मेडलिस्ट व नृत्य कोरियोग्राफर कार्तिक राजा ने युवाओं से कहा कि वे अपनी मेहनत से अपनी प्रतिभा का विकास करें । वे एसएन स्कूल में चल रहे डांस वर्कशाप का समापन करने आए थे । और हिप हॉप डांस दो विपरीत ध्रुव हैं लेकिन इनके मेल से नया रास्ता बनाया जा सकता है । विदेशों में क्लासिकल डांस भी जाना जाता है तो भारत में हिप – हॉप का भी प्रचलन हो गया है । इसलिए आम तौर पर दोनों का मिक्स वर्जन देखने को मिलता है । साथ ही लोगों को यह आकर्षित भी करता है । उन्होंने कहा कि मेहनत करने से हर चीज हासिल की जा सकती है । यहां पर जो डांस वर्कशॉप कराया गया उसमें बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया । उनको उपयोगी जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि जब वे मिर्जापुर आते हैं तो उनको लगता है कि वह अपने घर ही आए हुए हैं । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह , संध्या सिंह , कोरियोग्राफर सलामत खान व अन्य थे । पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्लासिकल डांस उन्होंने कहा कि हिप हॉप वस्तुतः पाश्चात्य नृत्य कला है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं