*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण कर आम जन-मानस में कराया गया सुरक्षा का एहसास–*
आज दिनांक- 10.06.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद के शहर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया । इस दौरान सड़क पर दुकानदारों, आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं आम जन-मानस से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहनता से
चेकिंग करायी गयी एवं अतिक्रमण करने वालों के विरूध्द आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उक्त भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे ।