समाचारऑटो रिक्शा में सवारियों को शिकार बनाने वाली दो महिलाएं मिर्जापुर में...

ऑटो रिक्शा में सवारियों को शिकार बनाने वाली दो महिलाएं मिर्जापुर में गिरफ्तार

1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का आभुषण व धनराशि बरामद—*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.04.2025 को वादिनी नीलम केशरी पत्नी महेश केशरी निवासिनी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा रतनगंज के पास आटो से वादिनी का बैंग चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-106/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत की गई । इसी क्रम में दिनांकः 18.04.2025 को वादिनी संजू पाण्डेय पत्नी सतीश कुमार पाण्डेय निवासिनी बिरौरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा पथरहिया के पास आटो से वादिनी का बैंग चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-107/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 19.04.2025 को उप निरीक्षक लल्लन यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्ता 1.प्रीती कुमार व 2. पायल निवासीगण रूधइकरन भरतपुर जनपद भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी 01 अदद अगुठी (पीली धातू) व 36200 रूपये बदामद कर किया गया । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा 303(2),317(2) बीएनएस में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना चिल्ह पुलिस टीम द्वारा चोरी का ट्रैक्टर व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 19.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिन्नोडाही के पास से मुखबीर के सुचना के आधर पर अभियुक्त अमर भारतीया पुत्र चुलबुल भारतीया निवासी सुदनीपुर खुर्द थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर वाहन संख्या UP 70 FJ 8188 व एक अदद अवैध तमंचा (315 बोर) मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्हब पर मु0अ0सं0-81/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 19.04.2025 को म़ड़िहान पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से 02 अभियुक्तों 1. पप्पू पुत्र लालता निवासी जुड़िया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 2. बब्लू कोल पुत्र स्व0 हिंचलाल निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान के पास से क्रमशः- 10-10 लीटर अवैध देशी शराब (कुल 20 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0- 120/2025 व 121/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.02.2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. सुमन उर्फ सरिता पत्नी मनोज, 2. दिनेश पुत्र परानू व 3.सरस्वती पत्नी मुन्दर निवासीगण रानीबारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
*5.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा खनिज चोरी के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व खनिज/खनन माफियाओं/तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 19.04.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त 1. मो0शहीद पुत्र मो0शरीफ निवासी खुटहा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0 111/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 28 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना कछवां-01
थाना लालगंज-04
थाना जिगना-07
थाना सन्तनगर-09
थाना अहरौरा-04

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं