समाचारऑनलाइन शिकायत को, जल्दी निस्तारण करने में मिर्जापुर पुलिस उत्तर प्रदेश में...

ऑनलाइन शिकायत को, जल्दी निस्तारण करने में मिर्जापुर पुलिस उत्तर प्रदेश में नंबर वन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल ( IGRS) सें प्राप्त शिकायतो के निस्तारण में मीरजापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान*
उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल ( IGRS) सें प्राप्त शिकायतो को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद मीरजापुर को पूरे प्रदेश में माह जून-2020 का जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदो में जनपद मीरजापुर की कार्यवाही 100 % रही और रैंक प्रथम रहा। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यो की खुद मानीटरिंग की जाती है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतो को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल नियुक्त महिला आरक्षियों चन्द्रकला प्रजापति व प्रियंका गौड़ द्वारा लिया जाता है। जिससे की गयी जांच/ पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है। माह जून मे प्राप्त कुल सन्दर्भो 694 में सभी 694 सन्दर्भो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया गया। जिनमें मा0 मुख्यमंत्री सन्दर्भ-04,आनलाईन सन्दर्भ-14, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ-645,पी0जी0सन्दर्भ-23,शासन संदर्भ-01, मां0 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संदर्भ-07 प्राप्त हुए थे। आईजीआरएस सेल में नियुक्त निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी आईजीआरएस सेल, कम्पयुटर आपरेटर विकास कुमार,का0 रोहन यादव,का0 अरविन्द कुमार,का0 सौरभ कुमार,म0का0 प्रियंका गौड़, म0का0 चन्द्रकला प्रजापति द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया जिसके परिणाम स्वरुप नौवी बार जनपद मीरजापुर को आईजीआरएस के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले कुल 08 बार आईजीआरएस निस्तारण में मीरजापुर पुलिस प्रथम स्थान वर्ष 2018 में 05 व 2019 में 03 बार रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं