
आज दिनांक 17 मार्च 2024 को कालीन निर्यात संबर्धन परिषद् द्वारा कारपेट एक्सपो मार्ट कारपेट सिटी में परिषद के अध्यक्ष डॉ रोमेश खजूरिया एवं ओएसडी शिवकुमार गुप्ता ने भदोही व मिर्जापुर के कालीन निर्यातकों के साथ इंटरेक्शन मीटिंग किया । इस मीटिंग में भदोही, मिर्जापुर, गोपीगंज से प्रमुख निर्यातकों ने भाग लिया ।चेयरमैन ने सभी निर्यातकों से विचार विमर्श किया । मीटिंग के दौरान अध्यक्ष ने कालीन निर्यातको से कालीन उद्योग की समस्याओं जैसे Rodtep की समस्या , GST की समस्या , 43 B MSME नए रजिस्ट्रेशन एवम अन्य विषय पर चर्चा हुई, जिसमें अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण कोशिश किया जाएगा ।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले परिषद् के चुनाव को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा ।