ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार हो रही कार्यवाही
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग में 02 ट्रक सीज, 32700.00 रूपये जुर्माना* ❗
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में प्रतिदिन अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। इसी क्रम आज दि0-24/08/2017 को जनपद मीरजापुर में उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिहं थाना प्रभारी अहरौरा द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत चुनार चौराहा से 02 ट्रक ओवरलोड गिट्टी लदा हुआ ट्रक पकड़ा गया तथा आर0टी0ओ0 विभाग को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुँचे आर0टी0ओ0 विभाग के अधिकारीगण द्वारा ओवरलोड दोनों वाहनों से क्रमशः *यूपी 65 सीटी 7963 पर 15200.00 रूपये व यूपी 65 एआर 6396 पर 17500.00 रूपया जुर्माना* किया गया। उक्त दोनों वाहनों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।
ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार हो रही कार्यवाही-SP MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5