छानबे। क्या कभी गैपुरा चौकी पुलिस भी देख पाएगी ओवर लोड़ गाड़िया जो प्रतिदिन चौकी के पास से निकलती है । ओवर लोड गाड़िया जब निकलती है तो लोग सवालिया निगाह से पुलिस को देखते है| यह एक अजीब प्रश्न लोगो के बीच चल रहा है|ओवरलोडिंग का खेल खुलेआम अभी भी जारी है ।शासन के लाख चाहने के बाद भी प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से न सिर्फ राजस्व को चूना लग रहा है बल्कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती ये ओवरलोड ट्रक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को खुली चुनौती भी दे रहा है ।जंहा तमाम ट्रक मालिक अंडर लोड ढुलाई करके ना सिर्फ कानून का पालन कर रहे है बल्कि सकुनियत भी महसूस कर रहे है ।ऐसे में ये ओवरलोड गाड़ियां ना सिर्फ कानून की धज्जियां उड़ा रही है बल्कि ऐसे ट्रक मालिको के सुकून के साथ छेड़छाड़ कर मनमानी करने की हिम्मत कर रही है
होम समाचार