मिर्जापुर ओवरलोड की बराबर शिकायत मिलने के बाद मिर्जापुर परिवहन अधिकारी की सक्रियता के चलते ओवर लोड करने वाले ट्रक आपरेटरों में खलबली का माहौल देखा जा रहा है पिछले दिनों ओवरलोड ट्रक को पकड़कर जांच करके ५ लाख रुपए के ऊपर का जुर्माना वसूले जाने से ओवर लोड करने वालों मैं हड़कंप मच गया है| देखने में आता रहा है खदानों से ओवरलोड , बालू ,बोल्डर इनके द्वारा भारी अनियमितताएं लोडिंग के दौरान की जाती रही | मिर्जापुर आरटीओ व पुलिस विभाग के बीच उम्दा सामंजस्यता का नतीजा रहा की 4 घंटे की अभियान में इतनी बड़ी रकम सरकारी खजाने में जमा करना यह इस बात का संकेत भी हो सकता है कि अब जनपद में ओवरलोडिंग जो ट्रकों पर या अन्य गाड़ियों की हो तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| और आगे भी इस तरीके की कार्यवाही जारी रखने का संकेत आरटीओ ने साफ तौर पर कहा है की ओवर लोड मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा
इस अभियान में सीओ बीके त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर व थाना प्रभारी के साथ साथ आरटीओ की टीम ने इस वसूली अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है RTO से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभियान अनवरत चलता रहेगा और शासन की मंशा के अनुसार काम ना करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलता रहेगा-RTO MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5