वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453 821310
अपर जिलाधिकारी ने रात्रि दो बजे तक निरीक्षण कर, अवैध चार ट्रकों का किया चालान
मीरजापुर 01 अक्टूबर 2021- ट्रको के आवेरलोडिंग व अवैध ढंग से किये जा रहे खनन् परिवहन की प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश एवं खान अधिकारी के0के0 राय, थानाध्यक्ष अहरौरा की संयुक्त टीम द्वारा अहरौरा क्षेत्र के सोनभद्र-मीरजापुर बार्डर पर आवेरलोडिंग व अवैध ढंग से किये जा रहे परिवहन का रात्रि 02ः00 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त निरीक्षण में ट्रकांे के कागजात एवं अवैध लोडिंग पाये जाने पर चार ट्रकों का चालान किया गया। प्रशासन के सजग प्रहरी के तौर पर अपर जिलाधिकारी की टीम के इस कार्य से ओवरलोडेड एवं अवैध परिवहन कर रहें ट्रक मालिको में खलबली मची रही। अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने कहा कि एक अभियान के तौर पर नियमित रूप से अवैध परिवहन करने वाले ट्रको के विरूद्ध चेकिंग जारी रहेगा, गलत ढंग से परिवहन करने वाले ट्रक मालिको व खनन् मालिको के विरूद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।