समाचारओवरलोड वाहनों के विरुद्ध रात भर चला अभियान, 32 वाहन सीज

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध रात भर चला अभियान, 32 वाहन सीज


– एडीएम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई करवाई
– जिला प्रशासन की करवाई से मचा रहा हड़कंप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध रातभर अभियान चलाया गया, इसमें 32 ओवरलोड ट्रको को संबंधित थानों में निरूद्ध कराया गया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार, एआरटीओ विवेक शुक्ला, खान अधिकारी केके राय, आशीष द्विवेदी की अलग-अलग टीम ने रात्रि गश्त में एक साथ जनपद के विभिन्न मार्गों पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उप खनिजों का अवैध परिवहन एवं ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जांच की गई। पकड़े गए वाहनों में 11 करनपुर चौकी, 15 पड़री थाना, 05 गैपुरा थाना, 01 कजरहट थाना आदि में बंद कराया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं