समाचारओवर ब्रिज के लिए ग्रामीण हुए लामबंद-MIRZAPUR

ओवर ब्रिज के लिए ग्रामीण हुए लामबंद-MIRZAPUR

छानबे ओवर ब्रिज के लिए ग्रामीण हुए लामबंद। छानबे ब्लॉक के अकोढ़ी गांव के पास रविवार को सुबह पूर्व योजना के अनुसार कई गांव के लोग रेलवे पर भूमिगत पुल के स्थान पर ओवरव्रिज बनवाने के चक्का जाम करने जुटे ग्रामीणों को जाम लगने से पूर्व मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने लोगों को समझा कर योजना को फेल कर दिया ।जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए सांसद विधायक के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार के सामने मांग रखें मुझे भी ज्ञापन दे आगे लिखूंगा जाम लगाने से कोई समस्या का हल नही है ।ओवरब्रिज के लिए जमीन के अलावा तकनीकी कारणों की भी जांच होती है ।नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि मै भी समस्या निराकरण हेतु फाइल को आगे बढा़उगा ।ग्रामीणों का कहना था कि भूमिगत पुल मे हमेशा पानी भरा रहेगा ।क्योंकि पहाड़ का पानी आता है ।बता दे कि अकोढ़ी बबुरा मार्ग से अकोढ़ी बबुरा तिलई उचडीह अधवार जोपा भैदपुर सहित एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है ।भूमिगत पुलिया के कारण वर्षा के दिनों मे पानी भरा रहता है और लोगों को 10किमी की यात्रा 40किमी मे पूरी करनी होती है ।जिलाधिकारी से वार्ता करने वालों मे आनंद सिह दीनानाथ रवी सिंह राजेश कुमार पाण्डेय मंगलामिश्र गुलाब धर गुलराज सिंह वकील भीम आदि प्रमुख रहे ।इस मौके पर सुबह से ही आर पी एफ व सिविल पुलिस के जवानों के अलावा एस डी एम सदर अविनाश तिवारी क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह तहसीलदार सदर मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं