समाचारकई अभियुक्तों को और वांछितों को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कई अभियुक्तों को और वांछितों को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 रमेश राम मय हमराह दुर्गेश खरवार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी चन्द्रप्रकाश पटेल पुत्र उदय शंकर सिंह पटेल निवासी हसरा थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके हसरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दूसराअभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 27.10.2021 को थाना को0शहर मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हुआ था । जिसमें दिनांक 02.11.2021 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी हुई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर को बरामद किया जा चुका है । थाना को0शहर पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह हे0का0 रमेश सिंह यादव व का0 इरफान अंसारी द्वारा दूसरे अभियुक्त राजनाथ पुत्र सुखलाल निवासी मझिगवां लंका पहाड़ी थाना को0देहात मीरजापुर को दुमुहियां के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 नवनीत चौरसिया चौ0प्र0 अष्टभुजा व उ0नि0 अरविन्द गुप्ता चौ0प्र0 गैपुरा
हमराह हे0का0 लालजी यादव, हे0का0 अशोक यादव व रि0आ0 हरिओम यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1- मखन्चू पटेल पुत्र हृदय शंकर निवासी आरंगी सरपती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर 2- तारकेश्वर चौबे पुत्र भगवती चौबे निवासी पियरी भीत थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सरोज चौ0प्र0 गुरसण्डी व उ0नि0 विजय कुमार राय चौ0प्र0 बरकछा मय हमराह हे0का0 अश्वनी कुमार, हे0का0 उदय शंकर व का0 उपेंद्र कुमार, जगदीश गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1- छोटे लाल पुत्र दुधनाथ निवासी भोड़सर थाना को0 देहात मीरजापुर। 2- गोपाल पुत्र सीताराम निवासी भिस्कुरी थाना को0 देहात मीरजापुर, 3- सुदामा पुत्र कंचन निवासी कतरन थाना को0 देहात मीरजापुर। को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5- थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0का0 सुनील यादव, का0 मुकेश व का0 बृजेश क्षेत्र की देखभाल एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रतन कुमार चौहान पुत्र राजमणी चौहान निवासी राजपुर थाना को0 देहात मीरजापुर को राजपुर पोखरा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को उ0नि0 अजय विक्रम यादव, उ0नि0 परमात्मा नन्द यादव, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव, उ0नि0 काशी सिंह कुशवाहा, उ0नि0 हिरालाल यादव, उ0नि0 सतीश सिंह मय हमराह हे0 का0 जय प्रकाश यादव का0 तौहीद खाँ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1- अनिश,2- बुलबुल पुत्रगण हबीह निवासी दल्लापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर,3- गोविन्द सोनकर पुत्र मुनीब,4- कन्हई पुत्र महंगीलाल निवासीगण मवैया थाना चील्ह मीरजापुर, 5- मुन्नु पुत्र आदित्यनाथ तिवारी निवासी चकसारी थाना चील्ह मीररजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*7-थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.11.2021 को प्र0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 देवेन्द्र यादव, का0 प्रमोद पासवान गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1- अनुपम शुक्ला पुत्र चन्द्रभूषण शुक्ला, 2- बच्चन पुत्र नन्दलाल निवासीगण भिलगो थाना पड़री मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*8-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 32 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर -09
थाना को0 कटरा -07
थाना कछवां- 05
थाना लालगंज-01
थाना मड़िहान -04
थाना चुनार -06

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं