कई जान बचाने में पुलिस को मिली सफलता -MIRZAPUR

40

पशु तस्करों पर कार्यवाही तेज, क्रूरतापूर्वक लादे गये 13 पशुओं संग एक पशु तश्कर गिरफ्तार
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर के निर्देशन में दि0 11/06/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गांजा, हेरोईन के अपराधियो एवं गोवंश तस्करों के विरूद्ध चलाये जाने वाले अभियान के दौरान थाना अदलहाट पुलिस द्वारा थानान्तर्गत शाहपुर गंगा नहर पुलिया के पास से क्रूरतापूर्वक लादकर कर वध हेतु ले जा रहे 13 पशुओं को बरामद करते हुये 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बरामद किये गये पशुओं को मुक्त कर दिया गया।
दिनांक 11.06.2017 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 06 बजे सुबह चौकी इन्चार्ज नरायनपुर मनोज ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकप पर पड्रवा लादकर बध के लिए सोनभद्र की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर चौकी इन्चार्ज नरायनपुर मनोज ठाकुर, का० अजीत यादव, का० शशिकान्त सरोज द्वारा घेराबन्दी करके 13 पड़वा लदे पिकप को अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गंगा नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया तथा पशु तश्कर मु० राजू पुत्र जमील अहमद निवासी मुहल्ला कसाब महाल थाना मुगलसराय जिला चन्दौली के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया। बरामद किये गये पशुओं को मुक्त कर दिया गया।