समाचारकई थानों की पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा ,मिर्जापुर

कई थानों की पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा ,मिर्जापुर



*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.07.2022 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा मय हमराह द्वारा वारण्टी विजय पुत्र शंकर निवासी प्रजापतिपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को तथा उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह हे0का0 मो0 शकील अहमद द्वारा वारण्टी अनिल पुत्र गौतम निवासी तिल्ठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 02 अदद मोबाइल बरामद —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी हुई 02 अदद मोबाइल बरामद की गई । दिनांक 03.07.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुबार कलां निवासी प्रदीप चौरसिया द्वारा थाना लालगंज पर वादी के पुत्र व उसके साथी का मोबाइल 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को उ0नि0 श्रीराम सिंह पटेल मय हमराह हे0का0 रामबिहारी , का0 सुनील गौतम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर लालगंज कस्बा विजयपुर मोड़ के पास से अभियुक्त शनि उर्फ शिवभोले मौर्या पुत्र राजनारायण मौर्या निवासी कठवार लालीमाटी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामातालाशी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अदद चोरी की मोबाइल बरामद की गई । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना लालगंज पुलिस द्वारा गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 01.05.2022 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 08 राशि गोवंश को बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम का अभियोग बनाम 02 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था । थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त को आज दिनांक 04.07.2022 को उ0नि0 रामदुलार यादव मय हमराह हे0का0 अताउल्ला खां द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त महेन्द्र पुत्र केदार निवासी हलुआ मड़ई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को विजयपुर तिराहा से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 03.07.2022 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरैनी निवासी दीपक यादव द्वारा थाना चुनार पर मोटरसाइकिल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर वाहन संख्याः यूपी 63 एबी 5529 कचहरी चुनार से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार मय हमराह हे0का0 राजेश यादव, का0 मनीष सिंह, का0 सीताराम यादव, का0 अमर ज्योति द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बालूघाट पक्का पुल के पास से अभियुक्त 1-नन्दू उर्फ सिंटू पुत्र नन्दलाल सिंह, 2-रवि सिंह पुत्र नन्दलाल निवासीगण सरिया बैरनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 3-सूरज पुत्र रब्बे पाल निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना चुनार पुलिस द्वारा महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 02.07.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बगहां निवासी सुरेश कुमार कन्नौजिया द्वारा थाना स्थानीय पर बड़े भाई भगन्तु कन्नौजिया सहित 04 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पत्नी सुनीता को आये दिन जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा करने, गाली गलौज व प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर सुनीता ने दिनांक 29.06.2022 को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया तथा उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराह का0 राजीव कुमार, का0 सोनू यादव, म0का0 शिल्पी जायसवाल द्वारा वांछित अभियुक्त 1-भगन्तू कन्नौजिया पुत्र शंकर राम, 2-रवि कन्नौजिया पुत्र भगन्तू, 3-धर्मेन्द्र पुत्र भगन्तू, 4-पार्वती देवी पत्नी भगन्तू समस्त निवासीगण बगहां थाना चुनार जनपद मीरजापुर को मेड़िया तिराहे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-05
थाना पड़री-01
थाना चुनार-04
थाना मड़िहान-07
थाना हलिया-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं