समाचारकई लाख रुपए के आलू पानी के भाव हो जाने की उम्मीद-MIRZAPUR

कई लाख रुपए के आलू पानी के भाव हो जाने की उम्मीद-MIRZAPUR

मिर्जापुर चुनार क्षेत्र के जमुई इलाके में स्थित पद्मावती कोल्ड स्टोरेज में किसानों के आलू के भविष्य के साथ साथ किसानों के भी भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।यह आरोप पद्मावती कोल्ड स्टोरेज के दिनेश कुमार सिंह व स्थानीय किसानों ने लगाया है ।किसानों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज को सील किए जाने की खबर ने उनको रात की नींद उड़ा दी है ।सूत्रों के मुताबिक कई लाख रुपए के आलू पानी के भाव हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे सामने आत्महत्या करने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है इतनी जल्दी शीतगृह को सील करने के आदेश ने हम सबको हतप्रभ कर दिया है। कम से कम प्रशासन को कोई भी निर्णय देने के पहले किसान हित को देखना चाहिए था। ज्ञात हो कि प्रशासन के द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ 2 दिन पूर्व किसानों ने ने जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं