समाचारकई वर्षों से फरार चल रहे 50000 का इनामिया पुलिस गिरफ्त में

कई वर्षों से फरार चल रहे 50000 का इनामिया पुलिस गिरफ्त में


*थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से फरार चल रहा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 50,000.00/- का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार —*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से हत्या के अभियोग में फरार चल रहा ₹ 50,000.00/- के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2006 में थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0-503/06 धारा 328/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया था जिसमें 04 व्यक्तियों की जहर खिलाकर निर्मम हत्या करने वाला नामजद अभियुक्त पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी खजुरी थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर जोकि घटना के दिनांक 14.11.2006 से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी कार्यवाही पश्चात मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पूर्व में ₹ 5000.00/- का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसे बढाकर ₹ 50,000.00/- कर दिया गया था । दिनांकः 24.05.2022 को थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त अपना नाम बदलकर राजू विश्वकर्मा पुत्र प्रभू विश्वकर्मा निवासी प्लाट नं0 10 गुलशन नगर भिन्डी बाजार सूरत गुजरात के पते पर वर्ष-2006 से ही गुजरात में रह रहा था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं