समाचारकई विभागों के संयुक्त प्रयास से ओवरलोड ट्रकों का किया गया चालान

कई विभागों के संयुक्त प्रयास से ओवरलोड ट्रकों का किया गया चालान


जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने उपखनिजों का अवैध परिवहन / ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच

मीरजापुर 31 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि / रा०) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक शुक्ला, विजय प्रकाश, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर राम सागर यात्री कर अधिकारी, मीरजापुर आशीष द्विवेदी, खान अधिकारी, मीरजापुर एवं मनोज यादव, सर्वेक्षक खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा दिनांक 30 / 31 मई, 2022 की रात्रि में एक साथ जनपद के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर थाना- मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का अवैध परिवहन / ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ओवरलोड परिवहन करने वाले 15 वाहनों को पुलिस चौकी- राजगढ ( थाना- मड़िहान) में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। इसके अतिरिक्त खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा तहसील-चुनार अन्तर्गत पुलिस चौकी सक्तेशगढ (थाना-चुनार) अन्तर्गत 02 वाहन, पुलिस चौकी-कजरहट (थाना-चुनार) अर्न्तगत 01 वाहन थाना अहरौरा अर्न्तगत 03 वाहन, थाना अदलहाट अर्न्तगत 04 वाहन, पुलिस चौकी-नरायनपुर ( थाना अदलहाट) अर्न्तगत 01 वाहन, पुलिस चौकी मण्डी समिति (कोतवाली-कटरा) अर्न्तगत 01 वाहन एवं पुलिस चौकी-टेढवां (कोतवाली-चिल्ह) अर्न्तगत 01 वाहन बिना अभिवहन पास / अर्न्तराज्यीय परिवहन पास / ओवरलोड खनिजों का परिवहन करते हुये पकड़े गये जिन्हें सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। इसके अतिरिक्त 02 वाहन खराब हो जाने के कारण इन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 30 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें से 28 वाहनों को जिलाधिकारी महोदय के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। उपरोक्त वाहन चालकों / स्वामियों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू० 45.00 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं