समाचारकई स्थानों पर यातायात पुलिस ने रूट किया डायवर्ट -मिर्जापुर

कई स्थानों पर यातायात पुलिस ने रूट किया डायवर्ट -मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*दिनांक 17/18.10 2020 से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराये जाने हेतु जनहित में तत्कालिक प्रभाव निम्नानुसार यातायात डायवर्जन लागू किया जा रहा है । सम्बंधित तदनुसार अनुपालन सुनिश्चित करायेगें ।*
1- गोपीगंज / औराई की ओर से विन्ध्याचल दर्शन हेतु आने वाले वाहनों को शास्त्रीब्रिज चौकी से जान्हवी . डेफोडिल स्कूल . दूधनाथ तिराहा होते हुए विन्ध्याचल जाने दिया जायेगा ।
2- विन्ध्याचल से दर्शनोपरान्त गोपीगंज / औराई की ओर जाने वाले वाहनो को विन्ध्याचल से दूधनाथ तिराहा . रेलवे अन्डर पास,नटवॉ तिराहा, होते हुए गोपीगंज औराई की ओर जाने दिया जायेगा ।
3- जिन वाहनों को विन्ध्याचल दर्शन हेतु नहीं जाना है वे शास्त्रीब्रिज से सीधे नटवाँ तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
4- दूधनाथ वाईपास से रेलवे अन्डर पास से कोई भी वाहन दूधनाथ तिराहा ( चुंगी ) की ओर नही जायेगी , यहा एकल दिशा मार्ग लागू किया जा रहा है ।
5-प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल अपने थाने से एक्शन मोबाइल की डियूटी पालीवार अमरावती पेट्रोल पम्प से अष्टभुजा तक लगाकर यह सुनिश्चित करेगें कि किसी भी दशा में कोई भी वाहन सड़क के किनारे खड़ा न हो सके । इसके लिए यह उचित होगा कि अमरावती पेट्रोल पम्प से अष्टभुजा तक मार्ग को दो सेक्टर में कमशः अमरावती चौराहा पेट्रोल पम्प से पुरानी वी० आई० पी० मोड़ शिवपुर तक तथा पुरानी वी0 आई0 पी0 मोड़ से शिवपुर से अष्टभुजा तक विभक्त कर पालीवार डियूटी लगाकर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए यह सुनिश्चित करायेगें कि किसी भी दशा में सड़क के दोनो किनारे कोई भी वाहन खड़ा न होने पाये ।

प्रभारी निरीक्षक को ० कटरा / विन्ध्याचल / यातायात प्रभारी तद्नुसार व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं