मीरजापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के विजयपूर स्थित बैंक के पास अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से बाइक सवार विजयपूर धाम निवासी नागेन्द्र उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत होगई अस्थाई लोगो के सूचना पर पहुची पुलिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजदिया मिली जानकारी अनुसार नागेन्द्र कक्षा 10 का छात्र था जिसका पेपर देकर वापस बाइक से घर आरहा था वापस आते समय घर से पहले लगभग 500 मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन के चपेट मे आगया जिसको सर मे काफी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई |
घटना 16/02/2018- का लगभग 6:बजे का है |
कक्षा 10 का छात्र था-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5