समाचारकक्षा-5 के छात्रों का प्रोजेक्ट वाइन्ड अप हुआ

कक्षा-5 के छात्रों का प्रोजेक्ट वाइन्ड अप हुआ

आज मिर्ज़ापुर-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेण्टर के विद्यालय में कक्षा-5 के छात्रों का प्रोजेक्ट वाइन्ड अप हुआ। इसका टाॅपिक एयर था।अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चों ने अभिभावकों के सामने विज्ञान के कुछ प्रयोग करके दिखाए। बच्चों ने बैलून्स, कागज की फिरंगी, झंडी तथा चाइनीच विन्ड चाइम भी कक्षा में लगाकर प्रदर्षित किए। बच्चों के कार्य देखकर अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं