कचेहरी से जिलाधिकारी आवास तक चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
सिटी क्लब मे ठेले, सब्जी वालो को मिलेगा अस्थायी स्थान
अतिक्रमण करने पर होगा जुर्माना एवं विधिक कार्यवाही
मीरजापुर, 17 अगस्त, 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के ’अतिक्रमण हटाओ अभियान’ निर्देश के क्रम मे जिला कचेहरी से जिलाधिकारी आवास तक सड़को पर अतिक्रमण को हटाया गया। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण रा एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ओमप्रकाश के नेतृत्व मे सड़को पर अस्थायी दुकानें, ठेले, गुमटी, अवैध निर्माण को हटाया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि ठेले सब्जी, फल लगाने वालो को सिटी क्लब मे अस्थायी जगह प्रदान किया जायेगा जिससे वे सुव्यस्थित तरीके से अपने वस्तुओ का विक्रय करें इससे ग्राहक को भी खरीदने मे सुविधा होगी। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि आज अतिक्रमण मे कई दुकानदारो का चालान काटा गया है। अतिक्रमण करने वाले सभी विक्रेताओ को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी अपनी दुकाने निर्धारित सिटी क्लब मे ही लगाये अन्यथा असुविधा एवं अव्यवस्था के कारण जुर्माना एवं विधिक कार्यवाही दोनो किया जायेगा।
कचेहरी से जिलाधिकारी आवास तक चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5