कच्ची दीवार गिरने से 3 वर्ष के बालक की हुई मौत -MIRZAPUR

39

आज दिनांक 14-10- 2019 को समय 10.00 बजे थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम गडौली में शिव भोला बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामशरण बिन्द के घर की कच्ची दीवार गिर जाने के कारण उनका पौत्र सुदर्शन बिंद पुत्र अनिल बिंद उम्र 3 वर्ष दीवाल में दबकर बुरी तरह घायल हो गया था इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई,सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कछवां मय हमराह मौके पर मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।