समाचारकछवां नगर पंचायत के कर्मचारी हुए विशेष उपकरण से लैस, पंधारी यादव

कछवां नगर पंचायत के कर्मचारी हुए विशेष उपकरण से लैस, पंधारी यादव

कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव ने सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए उनके हौसला आफजाई किया ।सफाई कर्मियों के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 57 कर्मचारियों का माल्यार्पण कर मिष्ठान भेट किया गया और गमछा ,मास्क ,सैनिटाइजर भी दिया गया ।तो वहीं पत्रकार वार्ता में पंधारी कुमार यादव ने कहा कि इन 57 कर्मचारियों को विशेष प्रकार के परिधान भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि निर्बाध रूप से बिना डरे हुए यह सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भली-भांति कर सकें ।नगर पंचायत कछवा का स्वच्छ वातावरण हो ,माहौल साफ सुथरा हो व निरंतर अबाध रूप से कार्य करने के लिए सफाई कर्मियों को आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता करा दी गई है ।विशेष प्रकार के परिधान में नजर आए इन कर्मचारी का आत्मबल भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया, तो इस कार्यक्रम के शुरुआत में ही पत्रकारों का भी सम्मान अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।अध्यक्ष ने अपने जारी बयान में कहा कि पत्रकार समाज की बुराइयों, कुरीतियों के खिलाफ हर वक्त काम करता है ।सामाजिक समस्याओं के निस्तारण कराने का निरंतर काम करने वाले पत्रकार ,निडरता से समाज के सामने उन चीजें को रखते है जिससे अपराध की दुनिया से वास्ता रखने वाले लोग डरते है ।पत्रकार के वजह से ही, समाज के प्रति गंदे सोच रखने वाले लोग डरते हैं। समाज में पत्रकारों की मौजूदगी की वजह से गलत काम करने के पहले लोग 100 बार सोचते है।इसलिए पत्रकार विशेष सम्मान के पात्र हैं ।पत्रकार अपने आप में स्वयं एक सम्मानित शब्द है ,सम्मानित सोच है , पंधारी यादव ने पत्रकारों को अंग वस्त्र देते हुए माल्यार्पण किया व पत्रकारों की निडरता उनकी स्वतंत्रता निष्पक्षता और मेहनत की सराहना किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं