समाचारकछवा जिगना और कटरा पुलिस की दिनभर की बड़ी कार्रवाई

कछवा जिगना और कटरा पुलिस की दिनभर की बड़ी कार्रवाई

*1-थाना कछवां पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
थाना कछवां,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.07.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम धन्नूपुर निवासी राधेश्याम बिंद पुत्र लल्ली राम बिंद द्वारा नामजद अभियुक्तों

के विरूद्ध अपने(वादी के) पुत्र बरखू बिन्द को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा गाल-गलौच व मारपीट करनी गयी,जिससे वादी का पुत्र बरखू की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-98/2023 धारा 304,34,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः14/15.07.2023 को उ0नि0 रामबचन यादव मय पुलिस बल द्वारा थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2023 धारा 34/504/304/323 भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.कमलेश बिंद पुत्र दीप चन्द्र बिन्द उर्फ खण्डू 2.दीपचन्द्र बिन्द उर्फ खण्डू पुत्र स्व0 रामजी 3.मीरादेवी पत्नी दीपचन्द्र बिन्द उर्फ खण्डू निवासीगण ग्राम बाबतपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी
4.ज्योति माला उर्फ रिंकी पत्नी स्व0 बरखू बिन्द पुत्री दीपचन्द्र बिन्द निवासी बाबतपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी पकडा गया—*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.07.2023 को वादी केशव दास पुत्र स्व0 कृष्ण दास निवासी गंगा दर्शन कालोनी महन्थ शिवाला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर में चोरी होने के के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज

दिनांकः15.07.2023 को उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा एक बालअपचारी को पकड़ा गया। जिससे चोरी का समान बरामद किया गया। थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 380,457,411 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
*3-थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.07.2023 को प्र0नि0 जिगना अरविन्द कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.रमाशंकर पुत्र अमृलाल

2.लालबहादुर पुत्र स्व0सहदेव 3.बब्लू प्रजापति पुत्र स्व0 सहदेव निवासीगण बहुतीमय चौकचौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुस्किरा में हुए जमीनी विवाद में बल्वा, दंगा, फसाद करने वाले 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना संतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुस्किरा में विरेन्द्र सिंह पटेल एवं लल्लन शर्मा के मध्य जमीनी विवाद था, जिसमें विगत् थाना समाधान दिवस पर दोनों पक्षों की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर गयी थी, पुलिस द्वारा विवाद की स्थिति को देखते हुए दिनांकः09.07.2023 को दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्द किया गया था । दिनांक 12.07.2023 को विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के द्वारा वाद-विवाद की सूचना प्राप्त होने पर पीआरवी व थानाध्यक्ष संतनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान

उभय पक्षो द्वारा एक राय होकर बल्वा, दंगा, फसाद करते हुए फायरिंग, हाथापाई एवं पथराव किया गया, जिससे थानाध्यक्ष संतनगर एवं एक आरक्षी घायल हो गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-63/2023 धारा 147,148,149,332,333,336,353,307,323,504,506,34 भादवि, 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 CLA एक्ट बनाम 29 नामजद व 25-30 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें पूर्व में 21 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा”द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः15.07.2023 को निरीक्षक रामनारायण राम मय पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1.बबलू विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी ग्राम मुस्किरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर 2.पारस कोल पुत्र मेवालाल कोल निवासी मुस्किरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा।
*5-थाना जिगना पुलिस द्वारा युवक पर जानलेवा हमला करने के अभियोग से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः13.07.2023 को वादी संजय कुमार बिन्द पुत्र रामसकल बिन्द निवासी सेमरी थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों द्वारा गाली-गलौच, जान से मारने व जानलेवा हमला करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-80/2023 धारा 307,323,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांकः14.05.2023 को व0उ0नि0 कमल टावरी मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्त 1.रफीक अली पुत्र इमाम मुस्लिम 2.मुबारक अली पुत्र इमाम मुस्लिम निवासीगण बिहसड़ा कला थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 28 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-03
थाना कछवां-09
थाना पड़री-02
थाना हलिया-02
थाना जमालपुर-01
थाना मड़िहान-06
थाना राजगढ़-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं